देश एग्रो को मिली जमीन को लेकर विवादों में फंसे रितेश-जेनेलिया, भाजपा ने लगाया सत्ता के गलत इस्तेमाल का आरोप
रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा इन दिनों लातूर में बनी अपनी कंपनी देश एग्रो को लेकर विवादों में हैं। उन पर भाजपा ने सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है क्योंकि इनकी कंपनी को लातूर में 2.55 लाख वर्ग मीटर की जमीन आवंटित कराई गई है।
मुंबई, एजेंसी। बालीवुड अभिनेता रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia DSouza) की कंपनी देश एग्रो प्राइवेट लिमिटेड (Desh Agro Private Limited) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह मामला महाराष्ट्र के लातूर में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) क्षेत्र में इनकी कंपनी को 2.55 लाख वर्ग मीटर की एक जमीन आवंटित करने से संबंधित है। कंपनी को यह जमीन उसके गठन होने के महज तीन सप्ताह के भीतर और आवंटन के लिए आवेदन करने के मात्र दस दिन बाद मुहैया कराई गई है।
भाजपा नगर उपाध्यक्ष प्रदीप मोरे (Pradeep More) ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लातूर में जमीन आवंटन के लिए पिछले दो सालों से 16 कंपनियां प्रतीक्षारत हैं, जबकि साल 2021 में स्थापित कंपनी देश एग्रो को पलक-झपकते ही जमीन मिल गई है। इस पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गुरुनाथ मागे (Gurunath Mage) ने भी सवाल उठाया है।
कंपनी को दिए लोन पर भी उठ रहा सवाल
मालूम हो कि यह कंपनी एक एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट है, जिसमें रितेश और जेनेलिया की बराबर की हिस्सेदारी है। कंपनी को यह जमीन 605 रुपये प्रति वर्ग मीटर की रियायती दर उपलब्ध कराया गया है, जिसके लिए कंपनी पर 15.29 करोड़ का खर्च बैठ रहा है। कंपनी पर सिर्फ जमीन आवंटन को लेकर ही नहीं सवाल उठाया गया है, बल्कि लातूर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा अक्टूबर, 2021 और जुलाई, 2022 में कंपनी को दिए गए 116 करोड़ रुपये के कर्ज को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
Source: jagran
Leave a Reply